Monday, 24 June 2019

Box Office Collection Kabir Singh Day 3

शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' ने लगाई बॉक्स ऑफिस पर आग:-

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir singh) की कमाई लगातार बढ़ रही है। फिल्म ने पहले दिन शानदार 20 करोड़ की कमाई की थी, दूसरे दिन यह कमाई बढ़कर 22.71 करोड़ हो गई थी। अब फिल्म ने तीसरे दिन भी शानदार कमाई की है। शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने रविवार के दिन 27.91 करोड़ की कमाई करके बॉक्स ऑफिस में आग लगा दी। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 70.83 करोड़ हो गया है।
शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी की फिल्म पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है। फिल्म के हीरो कबीर सिंह के कैरेक्टर पर लोग सवाल उठा रहे हैं। उसका अपनी गर्लफ्रेंड और मेड आदि के साथ जो व्यवहार है वो लोगों को हजम नहीं हो रहा है। लोग इस फिल्म को घोर महिला विरोधी बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म के किरदार को महज एक किरदार की तरह देखने को कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि कबीर सिंह एक आम लड़का है जो एंगर मैनेजमेंट से जूझ रहा है। ऐसे में उसे जज करना ठीक नहीं है।
खैर फिल्म की कमाई तो यही बता रही है कि फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी। बता दें, यह फिल्म तेलुगू की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है।

No comments:

Post a Comment

Indian Army Chief Replies To MS Dhoni’s Request To Train With The Army Regiment

Former Indian skipper  Mahendra Singh Dhoni made himself unavailable for the upcoming West Indies tour, as reported by the BCCI official. ...