World Cup: पाकिस्तान की अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद मैदान में दंगे, खिलाड़ियों से धक्कामुक्की
ICC World Cup 2019: दोनों टीमों के फैंस मैदान में ही गुत्थमगुत्था हो गए. स्टेडियम में बोतलें फेंकी गईं, मुक्के मारे गए. इस दौरान सिक्योरिटी का कही कोई अता-पता नहीं था.
ICC World Cup 2019 में पाकिस्तान के अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराते ही स्टेडियम में दंगे फसाद हो गए. दोनों टीमों के फैंस मैदान में ही गुत्थमगुत्था हो गए. स्टेडियम में बोतलें फेंकी गई, मुक्के मारे गए और सिक्योरिटी का कही कोई अता-पता नहीं था. मैच समाप्त होते ही दोनों देशों के कई फैन विकेट पर आ गए. इस दौरान सिक्योरिटी के एक सदस्य ने फैन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने अफगानिस्तान के क्रिकेटर को ही गिरा दिया. इससे अफगान खिलाड़ी काफी दर्द में नजर आया. कुछ फैन खिलाड़ियों की तरफ भी दौड़ते हुए गए.
इस दौरान नजर आया कि फैंस और अफगानिस्तान के क्रिकेटरों के बीच धक्कामुक्की हुई. इसके अलावा दोनों टीमों के फैंस ने एक दूसरे पर जमकर बोतलें फेंकी. एक बोतल प्रेस बॉक्स के सामने वाले ग्लास पर जाकर लगी. खिलाड़ियों को सिक्योरिटी वाले बड़ी मुश्किल से बचाकर लेकर गए.
स्टेडियम में लगाई आग!
स्टैंड्स में कुछ पाकिस्तानी फैंस ने अजीब सी चीजें चला लीं. इसके बाद काफी धुंआ उठता देखा गया. इससे पहले मैच की शुरुआत में भी अफगानिस्तान के प्रशंसकों ने काफी हुड़दंग किया. खबरों के अनुसार कई अफगान फैंस बिना टिकट के मैदान में घुस गए. उन्होंने काफी मारपीट की और तोड़फोड की. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पत्रकारों ने ट्वीट कर बताया कि दर्शकों में मौजूद अफगानिस्तानी प्रशंसकों ने काफी गालियां दीं और बुरा बर्ताव किया.
पाकिस्तानी पत्रकार को पीटा
एक पाकिस्तानी पत्रकार को पीटे जाने की भी खबर है. पाकिस्तानी पत्रकार जखरुफ खान ने ट्वीट कर बताया कि अफगान प्रशंसक स्टेडियम के अंदर और बाहर मौजूद पाकिस्तानी फैंस को गालियां दे रहे थे और उन पर हमले कर रहे थे उन्होंने डॉन टीवी के खेल पत्रकार मखदूम अबू बकर बिलाल को भी मारा.
कुछ फैंस को बाहर निकाला
अफगानिस्तान-पाकिस्तान के मैच के दौरान स्टेडियम में माहौल काफी तनाव भरा रहा. पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक ने बताया कि मैदान के अंदर और बाहर काफी गंदा माहौल है. अफगान और पाकिस्तान फैन आपस में लड़ रहे हैं. कुछ को सिक्योरिटी स्टाफ ने मैदान से बाहर निकाल दिया गया.
No comments:
Post a Comment